ऊष्मा उपचार(Heat
Treatment):- धातुओं में
कुछ वांछित गुण(कठोरता, सामर्थ्य, ऊष्मा रोधी, घिसावट रोधी भंगुरता आदि) पैदा करने
के लिए उनके आतंरिक संरचना में परिवर्तन की
आवश्यकता होती है जिसके लिए उनको विशेष प्रकार से गर्म तथा ठंडा किया जाता है जिसे
धातु का ऊष्मा उपचार करना कहते है
इस्पात(Steel):- जब शुद्ध
लोहे में कुछ मात्रा(0.83% - 2%) में कार्बन को मिलाया जाता है तो स्टील का
निर्माण होता है कार्बन की मात्र के अनुसार इस्पात भी कठोर अथवा मुलायम होता है
कार्बन रहित आयरन अधिक फैराइट होता है जो कि मुलायम तथा तन्य(Ductile) होता है
कार्बन की मात्रा लगभग 0.83% होने पर लोहा पिअरलाइट में बदल जाता है जिससे लोहा
कुछ कठोर हो जाता है तथा उसकी तन्यता कुछ कम हो जाती है इससे अधिक कार्बन(लगभग 2%)
होने पर लोहा सीमेन्टाइट में बदल जाता है जो की बहुत ही कठोर होता है
ऊष्मा उपचार
प्रक्रम:- लोहे को गर्म तथा ठण्डा करने की दर ही ऊष्मा उपचार है
जस प्रकार का गुण हमें लोहे में चाहिए होता है हम उसी के अनुसार लोहे को गर्म तथा
ठण्डा करते है जो कि निम्नलिखित है
1.
अनीलिंग(Annealing):- इसमें धातुओं को एक
ऐसे तापमान तक गर्म किया जाता है जिसपर धातु की आतंरिक प्रतिबल समाप्त हो जाती है
इसके पश्चात धातु को धीरे-धीरे ठण्डा किया जाता है इस प्रक्रिया से धातु की कठोरता
कम हो जाती है मशिनेबिलिटी का गुण आ जाता है यांत्रिक गुणों का विकास होता है
कास्टिंग के समय अन्दर रह गयी गैसे बाहर निकल जाती है
2. टेम्परिंग या पायनीकरण(Tempering):- हार्डनिंग
प्रक्रिया के दौरान धातु को तेजी से ठण्डा करने के कारण उसमे भंगुरता आ जाती है और
हल्की सी चोट से टूट जाती है जिसको दूर करने के लिए धातु का टैम्परिंग किया जाता
है इसमें धातु को उसके निचली क्रिटिकल प्वॉइण्ट से भी कम तापमान तक गर्म करके एक
निश्चित दर से ठण्डा किया जाता है इस प्रक्रिया से प्राप्त धातु पहले से कम कठोर
होता है किन्तु इसकी टफनेसबढ़ जाती है और भंगुरता कम हो जाती है
3. नॉर्मलाईजिंग या निर्मलीकरण(Normalising):- हार्डनिंग की तरह
इसमें भी धातु को उसके ऊपरी क्रिटिकल प्वॉइण्ट से कुछ अधिक गर्म किया जाता है और
उसी तापमान पर कुछ देर तक छोड़ दिया जाता है जिससे बाद इसे कमरे के तापमान पर स्थिर
हवा में ठण्डा किया जाता है यह धातु के अंतरीक संरचना में हुए बदलाव को पुनः
प्राप्त करने के लिए किया जाता है
4. हार्डनिंग या कठोरीकरण(Hardening):- इसमें धातु को उसके
ऊपरी क्रिटिकल प्वॉइण्ट से 30-50 अंश सेल्सियस और अधिक गर्म किया जाता है और उसी
तापमान पर कुछ देर तक छोड़ दिया जाता है जिससे धातु के अन्दर तक तापमान एक सामान हो
सके इसके बाद इसे किसी द्रव में डुबोकर ठण्डा किया जाता है ठण्डा करने की इस
प्रक्रिया को क्वैंचिंग कहते है जितना अधिक तेजी से धातु को ठण्डा किया जाता है
कठोरता भी उतनी ही अधिक आती है
5. केस हार्डनिंग(Case Hardening):- यह धातु के केवल
बाहरी सतह को कठोर बनाने के लिए किया जाता है जबकि धातु अन्दर से मुलायम और तन्य
बना रहे
6. कार्बूराइजिंग(Carburizing):- यह भी एक प्रकार से केस हार्डनिंग ही है इसमें
धातु की सतह से एक निश्चित गहराई तक हार्ड केस प्राप्त किया जाता है इसमें धातु को उसके
ऊपरी क्रिटिकल प्वॉइण्ट से भी अधिक गर्म किया जाता है और उसी तापमान पर कुछ देर तक
छोड़कर फिर तेल में कम दर पर ठण्डा किया जाता है इसके बाद इसे पानी में तुरन्त
ठण्डा(क्वैंचिंग) कर दिया जाता है
7. फ्लेम हार्डनिंग(Flame Hardening):- इस विधि में हम फ्लेम(जैसे
ऑक्सी-एसीटिलीन आदि) का उपयोग करके केस हार्डनिंग की प्रक्रिया पूरी करते है
हार्डनेस परीक्षण की विधियाँ:- हार्ड किये गये
धातु या पार्ट्स की कठोरता मापने के लिए विभिन्न विधियाँ अपनाई जाती है जो निम्न
है- रॉकवैल विधि, ब्रिनैल विधि, विकर्स विधि, शोर विधि
1. रॉकवैल(Rockwel) विधि:- यह हार्ड धातुओं
की कठोरता परीक्षण के लिए प्रयोग किया जाता है इस विधि में एक बॉल अथवा कोन को एक
निश्चित भार के प्रभाव में कार्य खण्ड के अन्दर धँसाया जाता है बॉल अथवा कोन के
पदार्थ में धँसने की मात्रा के अनुसार एक स्केल पर कठोरता को पढ़ा जा सकता है
2. ब्रिनैल(Brinell) विधि:- इसका प्रयोग
नर्म धातुओं की कठोरता परीक्षण के लिए किया जाता है इसमे धातु की सतह पर 1, 2, 5,
तथा 10 मिमी व्यास के बॉल को 100 से 3000 kg के भार से दबाया जाता है जिससे सतह पर
गोल निशान बन जाते है इस गोलाई के व्यास को यथार्थता पूर्वक नापा जाता है तथा
निम्न सूत्र की सहायता से कठोरता ज्ञात कर लिया जाता है
BHN = 2P∕{PD[D–√(D²-d²)}
P= लगाया गया भार किलोग्राम में
D= बॉल का व्यास mm में
d= धातु के सतह पर बने निशान का व्यास mm में
3. विकर(Vicker) विधि:- इसका प्रयोग
अत्यधिक कठोर धातुओं की कठोरता परीक्षण के लिए किया जाता है इसमे धातु की सतह पर
डायमण्ड कोन को 5 से 120kg के भार से दबाया जाता है तथा धँसने से बने वर्ग के
विकर्ण को यथार्थता पूर्वक नापा जाता है तथा निम्न सूत्र की सहायता से कठोरता
ज्ञात कर लिया जाता है
VHN = 18544× P∕d²
P= लगाया गया भार किलोग्राम में
d= धातु के सतह पर बने निशान का विकर्ण mm में
4. शोर(Shore) विधि:- इसका प्रयोग बड़े
साइज़ के जॉब जिसको मशीन के पास नही ले जाया जा सकता है उनका परीक्षण करने के लिए
किया जाता है इसमे भी एक डायमण्ड कोन को जॉब की सतह पर गिराया जाता है तथा एक
पैमाने पर प्वाईंटर के द्वारा कठोरता की माप को पढ़ा जाता है
तापमान मापक यन्त्र:- ऊष्मा उपचार की
भट्ठी का तापमान ज्ञात करने के लिए पायरोमीटर का उपयोग किया जाता है पायरोमीटर दो
प्रकार के होते है
1. थर्मोइलेक्ट्रिक पायरोमीटर:- इसमें
थर्मोकपल लगा होता है थर्मोकपल को एक गैल्वेनोमीटर से जुड़ा होता है जब थर्मोकपल को
भट्ठी में गर्म किया जाता है तो गैल्वेनोमीटर में धारा बहने लगती है जो की तामपान
के अनुक्रमानुपाती होती है
2. ऑप्टिकल पायरोमीटर:- इसमें एक विद्युत्
बल्ब लगा होता है जिसकी करेण्ट को कम या ज्यादा किया जा सकता है जिससे बल्ब का
रेडियेशन कम या ज्यादा करके भट्ठी से निकलने वाली रेडियेशन के बराबर कर दिया जाता
है इस करेण्ट को मापकर भट्ठी का तापमान ज्ञात कर लिया जाता है