Admission open for session 2024-26
Camera is a responsive/adaptive slideshow. Try to resize the browser window
It uses a light version of jQuery mobile, navigate the slides by swiping with your fingers
It's completely free (even though a donation is appreciated)
Camera slideshow provides many options to customize your project as more as possible
It supports captions, HTML elements and videos.
STUDENT CORNER टैब में MOCK TEST का लिंक दिया गया है जहां से आप परीक्षा की तैयारी कर सकते है | Admission open for session 2024-26 .

चूड़ी(Thread):-

 चूड़ी(thread):-

किसी बेलनाकार या शंक्वाकार छड़ के बाहरी या अन्दरूनी सतह पर हेलिक्स कोण पर सामान आकर की ग्रुव्स को चूड़ी कहते है।

चूड़ी के मूल तत्व:-

चूड़ी के मूल तत्व

1. क्रैस्ट(Crest):- चूड़ी का सबसे ऊपरी सिरा क्रैस्ट कहलाता है

2. रूट(Root):- चूड़ी के ग्रूव की सबसे निचली सतह रूट कहलाती है

3. फ्लैंक(Flank):- चूड़ी की सइडों की सतहें फ्लैंक कहलाती है

4. पिच(Pitch):- दो सांगत चूड़ियों के सांगत बिन्दुओं के बीच की दुरी को पिच कहते है

5. पिच लाइन(Pitch Line):- चूड़ियों की गहराई के मध्य से निकली रेखा को पिच लाइन कहते है

6. पिच वृत्त(Pitch Circle):- बेलनाकार छड़ के केंद्र से पिच लाइन को मिलाते हुए खिचें गये वृत्त को पिच वृत्त कहते है

7. पिच डायमीटर(Pich Diameter):- पिच वृत्त के व्यास को पिच व्यास या पिच डायमीटर कहते है

8. मेजर डायमीटर(Major Diameter):- चूड़ी के अक्ष के लम्बवत मापा गया अधिकतम व्यास मेजर डायमीटर कहलाता है

9. माइनर डायमीटर(Minor Diameter):- चूड़ी के अक्ष के लम्बवत मापा गया न्यूनतम व्यास माइनर डायमीटर कहलाता है

10. चूड़ी की गहराई(Depth of Thread):- किसी चूड़ी के शिखर तथा रूट के बीच की दुरी चूड़ी की गहराई कहलाती है

11. चूड़ी कोण(Thread Angle):- दो साथ-साथ मिले फ्लैंकों के मध्य बना कोण चूड़ी कोण कहलाता है

12. फ्लैंक कोण(Flank Angle):- चूड़ी कोण का आधा फ्लैंक कोण या लीड कोण कहलाता है

13. लीड(Lead):- किसी चूड़ी का एक चक्कर लगाने पर छड़ के अक्ष की दिशा में जितनी दुरी चली जाती है उसे लीड कहते है सिंगल स्टार्ट चूड़ी में लीड, पिच के बराबर होता है मल्टी स्टार्ट चूड़ी में लीड, पिच व नम्बर ऑफ स्टार्ट के गुणनफल के बराबर होता है

14. हेलिक्स एंगल(Helix Angle):- हेलिक्स द्वारा पिच डायामीटर पर लम्ब के साथ बनाया कोण हेलिक्स एंगल कहलाता है

चूड़ियों के प्रकार:- चूड़ियों के बनावट तथा चूड़ी कोण के आधार पर ये निम्न प्रकार की होती है

1. ब्रिटिश स्टैण्डर्ड व्हिटवर्थ(British Standard Whitworth)(BSW):- इनका प्रयोग आम तौर पर नट-बोल्टों में किया जाता है इसका कोण 55 अंश होता है प्रति इंच चूडियों की संख्या वोल्ट के व्यास पर निर्भर करती है प्रत्येक व्यास के लिए चूडियो की संख्या निर्धारित है

ब्रिटिश स्टैण्डर्ड चूड़ी

2. ब्रिटिश एसोसिएशन(British Association)(BA):- इस चूड़ी को बनाने के लिए प्रायः टैप एवं डाई का प्रयोग किया जाता है इस चूड़ी में चूड़ी का नम्बर जैसे-जैसे बढ़ता है उसका पिच कम होता जाता है इसका कोण 47.5 अंश होता है

3. अमेरिकन नेशनल सिस्टम चूड़ी(American National System Thread)(ANS):- इस चूड़ी के लिये यूनाइटेड स्टेट, कनाडा एवं ग्रेट ब्रिटेन के बीच आपसी समझौता हुआ था जिससे इन तीनो देशी के बीच इंटरचेंजेबिलिटी स्थापित किया जा सके इसका कोण 60 अंश होता है

4. बटरैस चूड़ी(Butress Thread):- इनकी आकृति त्रिभुज के आकर की होती है जिसका एक कोण 85-90 अंश तथा दूसरा कोण 45 अंश का होता है इसका उपयोग मजबूत पकड़ के लिए किया जाता है जैसे वाईस का स्पिण्डल आदि

बटरैस चूड़ी

5. एक्मे चूड़ी(Acme Thread):- ये वर्गाकार चूड़ी से मिलते-जुलते होते है इनका उपयोग नट से शीघ्रता से जोड़ने के लिए किया जाता है जैसे लेथ में हाफ नट के लिए इसका चूड़ी कोण 29 अंश होता है

एक्मे चूड़ी

6. नकल चूड़ी(Nuckle Thread):- ये अर्द्ध-वृत्ताकार आकृति के होते है इनका उपयोग अधिक वजन खीचने वाले जगहों पर किया जाता है जैसे रेलवे वैगनों में इनका कोण 0 अंश होता है

नकल चूड़ी

7. ब्रिटिश स्टैण्डर्ड फाइन चूड़ी(B S F Thread):- ये भी BSW चूड़ी की तरह ही होती है  इनका भी चूड़ी कोण 55 अंश होता है इनके लिए भी प्रति इंच चूड़ियों की संख्या अलग-अलग व्यास के लिए निर्धारित होती है बस अंतर यह है की इनमें प्रति इंच चूड़ीयों की संख्या BSW से कुछ अधिक होती है इसलिए इसे फाइन चूड़िया कहते है इनका उपयोग कम्पन्न वाले स्थान जैसे मोटर-गाड़ियों आदि में किया जाता है

8. ब्रिटिश स्टैण्डर्ड पाइप चूड़ी(B S P Thread):- ये भी BSW की तरह ही होती है यह चूड़ी 3/4 टेपर प्रति फूट पर कटी होती है इनका भी प्रति इंच चूड़ी में अंतर होता है इनका उपयोग पाइपों आदि में लिकेज रोकने के लिए किया जाता है 

9. वर्म चूड़ी(Worm Thread):- ये एक्मे चूड़ी की तरह होती है बस इनकी गहराई, शीर्ष और आधार में अंतर होता है इनका उपयोग वर्म व्हील के साथ किया जाता है इनका भी चूड़ी कोण 29 अंश होता है 

10. स्क्वायर चूड़ी(Square Thread):- इसका कोण 90 अंश होता है इसकी ऊँचाई शीर्ष और आधार आपस में बराबर होती है

स्क्वायर चूड़ी

11. मीट्रिक चूड़ी(Metric Thread):- यह चूड़ी अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन (ISO) द्वारा मानकीकृत किया गया है भारतीय मानक संस्था(ISI) द्वारा भी इसी चूड़ी को अपनाया गया है इनको M12 X 1.5 द्वारा दर्शाया जाता है इसका मतलब है चूड़ियों का व्यास 12 mm तथा पिच 1.5 mm है ये चूड़ियाँ कोर्स तथा फाइन दो प्रकार की होती है

कोर्स चूड़ी- चूड़ी का पिच 1.5 mm होता है

फाइन चूड़ी- चूड़ी का पिच 1.२५ mm होता है


मीट्रिक चूड़ी

0 comments:

Post a Comment