जिग(Jig):- ये ऐसी युक्तियाँ है, जो विभिन्न संक्रियाओं के लिए कार्य-खंड को उपयुक्त स्थिति में दृढ़ता से पकड़ने तथा कटाई औजार को निर्देशित या गाइड करने में काम आती है।
फिक्सचर(Fixture):- ये ऐसी युक्तियाँ है, जो विभिन्न संक्रियाओं के लिए कार्य-खंड को केवल दृढ़ता से उपयुक्त स्थिति में पकड़ने के ही काम आती है। ये औजार को गाइड नही करती है।
0 comments:
Post a Comment