माइक्रोमीटर- यह एक सूक्ष्ममापी यंत्र होता है। इसकी सहायता से किसी वस्तु के बाहरी या अंदरूनी नापों को बड़ी सटीकता से मापा जा सकता है। माइक्रोमीटर नट और बोल्ट(लीड व पिच) के सिद्धांत पर कार्य करता है। एक चक्कर में स्पिंडल द्वारा चली दूरी स्क्रू के पिच के बराबर होती है।
माइक्रोमीटर के प्रमुख पार्ट-
- फ्रेम(Frame)- माइक्रोमीटर का फ्रेम अंग्रेजी के “C” अक्षर के आकार का होता है। यह अघातवर्धनीय
कास्ट आयरन अथवा ड्रॉप फोर्ज्ड स्टील का बना होता है, इसके ऊपर माइक्रोमीटर का साइज लिखा होता है।
माइक्रोमीटर के अन्य सभी पुर्जे इसी पर लगे होते है।
- बैरल/खोल(Barrel/sleeve)- यह फ्रेम पर लगा
होता है।यह
अन्दर से खोखला होता है तथा ऊपर डाटम रेखा और माप अंकित होते है।
- थिंबल(Thimble)- स्पिंडल के ऊपर थिंबल लगा होता है। थींबल को
घुमाने से स्पिंडल घूमता है। इसका एक किनारा बेवल एज (Bevel Edge) या टेपर होता है जिसपर बराबर भागों में खाने
बने होते है। इसका बाहरी भाग नर्लिंग किया होता है। थिंबल के 1 भाग
का मान ही माइक्रोमीटर का अल्पतमांक (लिस्ट काउंट) कहलाता है।
- स्पिण्डल(Spindle)- स्पिंडल का एक सिरा मापन फलक कहलाता है। इसके
दूसरे सिरे पर बाहरी चूड़ियां कटी होती है और वह नट में लगा होता है। चूड़ीदार
यंत्रावली से स्पिंडल को आगे-पीछे चलाया जा सकता है।
- एनविल(Anvil)– फ्रेम के दुसरे सिरे पर एनविल लगा होता है। यह
एलॉय स्टील का बना होता है। इसके ऊपर जॉब रखकर उसको मापा जाता है।
- स्पिंडल लॉक नट–
माइक्रोमीटर द्वारा ली गई माप को स्थिर रखने के
लिए लॉक नट का प्रयोग किया जाता है।
- रैचेट
स्टॉप– माइक्रोमीटर के थिंबल के बाहर रैचेट स्टॉप लगा
रहता है। मापन सतहों के बीच एक सम दाब सुनिश्चित करने के लिए इसका प्रयोग
किया जाता है।
माइक्रोमीटर का
अल्पतमांक(Least Count)-
बैरल पर बने पैमाने पर हर 0.5 mm पर निशान बने होते है जो कि माइक्रोमीटर में स्पिंडल की चूड़ी अंतराल(Pitch) के बराबर होता है। थिम्बल के बेवल सिरे पर कुल 50 बराबर खाने बने होते है। अर्थात थिम्बल एक चक्कर(या 50 खाने) लगाने में 0.5 mm की दुरी तय करता है। इस प्रकार थिम्बल को एक चक्कर(या 50 खाने) घुमाने में स्पिंडल 0.5 mm आगे जाता है।
तो थिम्बल को एक खाना घुमाने पर स्पिंडल आगे जायेगा = 0.5/50
= 0.01mm
यही सबसे छोटी दूरी माइक्रोमीटर द्वारा मापी जा
सकती है जिसे अल्पतमांक कहते है।
माइक्रोमीटर का परास(Range)- माइक्रोमीटर
विभिन्न परास(Range) में उपलब्ध होते है। जैसे 0-25mm, 25-50 mm,
50-75 mm, 75-100 mm, 100-125 mm, 125-150 mm आदि। जिसमे छोटी संख्या न्यूनतम परास तथा बड़ी संख्या अधिकतम परास होती है।
माइक्रोमीटर के माप
को पढ़ना-
चित्र में एक माइक्रोमीटर का माप दिया गया है। तथा माइक्रोमीटर पर 50-75
mm लिखा है।
इस समायोजन पर माइक्रोमीटर का
माप = न्यूनतम परास + मुख्य पैमाने का मान + बेवल
पैमाने का मान
न्यूनतम
परास =50 mm
मुख्य
पैमाने का मान = 13.5 mm
बेवल
पैमाने का मान = बेवल खाने की संख्या X अल्पतमांक
= 13 X 0.01 mm
= 0.13 mm
अतः माइक्रोमीटर
का माप = 50 + 13.5 + 0.13
= 63.63 mm Answer
0 comments:
Post a Comment