Transformer (परिणामित्र ):-
एक ऐसा विद्युत उपकरण जो उच्च वोल्ट की A.C. धारा को निम्न वोल्ट की A.C. धारा में परिवर्तित कर सके अथवा निम्न वोल्ट की A.C. धारा को उच्च वोल्ट की A.C. धारा में बदल सके। यदि ट्रांसफार्मर में कोई हानि न हो तो इसके इनपुट की तरफ जितना विद्युत् शक्ति देंगे उतना ही आउटपुट की तरफ प्राप्त होगा ।
इसे चित्र की भांति क्रोड़ के एक तरफ ताँबे के तार लपेटकर प्राथमिक कुण्डली बनाई जाती है तथा दूसरी तरफ ताँबे के तार लपेटकर द्वितीयक कुण्डली बनाई जाती है।
इसे चित्र की भांति क्रोड़ के एक तरफ ताँबे के तार लपेटकर प्राथमिक कुण्डली बनाई जाती है तथा दूसरी तरफ ताँबे के तार लपेटकर द्वितीयक कुण्डली बनाई जाती है।
Transformer का सिद्धांत
ट्रांसफार्मर के प्राथमिक कुंडली मे जब A.C. धारा प्रवाहित की जाती है तो क्रोड में चुम्बकीय क्षेत्र पैदा हो जाता है जिसका मान बदलता रहता है l द्वितीयक कुंडली इसी क्रोड से लिपटी होती है इससे द्वितीयक कुंडली से गुजर रहे चुम्बकीय फ्लक्स में भी परिवर्तन होता रहता है जिससे विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत से चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन के कारण द्वितीयक कुंडली मे प्रत्यावर्ती धारा बहने लगती है l
Transformer Ratio:-
ट्रांसफार्मर में ऊर्जा की हानि -
1- भँवर धारा हानियाँ (Eddy current losses)-
भँवर धाराओं के कारण उत्पन्न ताप में व्यय वैद्युत शक्ति को भँवर धारा हानियाँ कहते हैं l इसको सूत्र से ज्ञात किया जाता है l We = KeBm2f 2t2V वाट
जहां, We = भँवर धारा हानियाँ , Ke= constant, Bm = फ्लक्स घनत्व , f = वोल्टता की आवृति , t = एक पत्ती की मोटाई, V = पटलित क्रोड का आयतन 2- शैथिल्य हानियाँ (Hysteresis losses)-
ट्रांसफार्मर के लोह क्रोड का बारम्बार चुम्बकित, विचुम्बकित तथा विपरीत चुम्बकित होने से उत्पन्न ताप में व्यय वैद्युत शक्ति को शैथिल्य हानियाँ कहते है l इसका सूत्र निम्न है l
Wh = KhBm1.6f V वाट
जहां Wh = शैथिल्य हानियाँ,
Kh = constant,
Bm = फ्लक्स घनत्व ,
f = वोल्टता की आवृति ,
t = एक पत्ती की मोटाई,
V = पटलित क्रोड का आयतन
3- ताम्र हानियाँ (Copper losses)-
ट्रांसफार्मर में प्रायः तांबे के तारो का कुण्डलन बनाया जाता है, इसलिए इसमें होने वाली हानियों को ताम्र हनिया कहते है l इसका मान I2Rt के बराबर होता है lट्रांसफार्मर के प्रकार:-
1- Voltage के आधार पर
1- Voltage के आधार पर
- स्टेप अप ट्रांसफार्मर
- स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर
2- Use के आधार पर ट्रांसफार्मर
- Power ट्रांसफार्मर
- Distribution ट्रांसफार्मर
- Measurement ट्रांसफार्मर
- Protection ट्रांसफार्मर
0 comments:
Post a Comment